नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर्स से कराने की मांग, कांग्रेस प्रवक्ता ने की सीएम से मांग | Demand for urban body elections from ballot papers instead of EVMs, Congress spokesperson demands CM

नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर्स से कराने की मांग, कांग्रेस प्रवक्ता ने की सीएम से मांग

नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर्स से कराने की मांग, कांग्रेस प्रवक्ता ने की सीएम से मांग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: October 18, 2019 8:54 am IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट पेपर्स से कराने की मांग उठी है। कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने सीएम कमलनाथ से मांग की है कि मध्य प्रदेश में भी नगरीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर्स से कराए जाएं। अपनी मांग को लेकर पंकज चतुर्वेदी ने सीएम कमलनाथ को ट्वीट भी किया है।

यह भी पढ़ें —पटवारी रिश्वत लेते हुए पकड़ाया, एसीबी ने की थी छापेमार कार्रवाई

पंकज चतुर्वेदी ने तर्क दिया है कि ईवीएम में कई तरह की गड़बड़ी की आशंका रहती है। ऐसे में बैलेट पेपर्स से निष्पक्ष चुनाव कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सीएम कमलनाथ उनके इस सुझाव को गंभीरता से लेंगे।

यह भी पढ़ें —वादाखिलाफी से नाराज समाजसेवी फिर से बैठे धरने पर, कांग्रेस भवन के सामने कांग्रेस सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

बता दें कि कांग्रेस हमेशा से ही बैलेट पेपर से चुनाव कराने के पक्ष में रही है, वहीं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जीत के बाद भी कांग्रेस ईवीएम मशीन को लेकर आशंकित रहती है। अब जबकि प्रदेश में कांग्रेस सरकार है तो ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी मांगों को पूरा होने की उम्मीद कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें —झाबुआ उपचुनाव : कांग्रेस पर किसान कर्जमाफी के फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप, भाजपा प्रत्याशी ने लगाया आरोप

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/jtG3h0LUaus” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers