ओरछा। अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग ने एक बार फिरसे जोर पकड़ लिया है। बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग दशकों से चली आ रही है। बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के बैनर तले झांसी से एक बाइक रैली निकाली गई जिसमें सैकड़ो लोग मौजूद रहे। मोर्चा के सदस्यों ने रामराजा सरकार से प्रार्थना करते हुए मांग की है कि शीघ्र अति शीघ्र बुंदेलखंड अलग राज्य बने और उसकी राजधानी ओरछा धाम को बनाया जाए।
ये भी पढ़ेंः दिग्विजय सिंह ने कहा हठधर्मिता छोड़ें पीएम मोदी, किसानों के हित में वापस लेना चाहिए कृषि कानून
रैली में शामिल लोगों ने इसके बाद एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। मोर्चा के अध्यक्ष ने बताया कि लगभग 6 साल पहले मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जब झांसी लोकसभा से चुनाव लड़ी थीं तो उन्होंने वादा किया था कि 3 साल के भीतर ही राज्य अलग बन जायेगा । लेकिन आज तक राज्य तो छोड़ो सरकार ने इसकी बात भी नही की । बस हम याद दिलाने आये हैं कि प्रधानमंत्री जी वादा निभाओ बुंदेलखंड राज्य बनाओ।
ये भी पढ़ेंः राम मंदिर निर्माण जनजागरण यात्रा के दौरान दो पक्षों में जमकर विवाद,…
NDA Meeting Today : जेपी नड्डा के घर NDA नेताओं…
58 mins ago