दिल्ली के जिम मालिक ने राजस्थानी प्रेमिका और दोस्त की हत्या कर हरियाणा में फेंका शव, कार बेचने के दौरान गुजरात में गिरफ्तार | Delhi's gym owner killed Rajasthani girlfriend and friend and threw dead body in Haryana, arrested in Gujarat while selling car

दिल्ली के जिम मालिक ने राजस्थानी प्रेमिका और दोस्त की हत्या कर हरियाणा में फेंका शव, कार बेचने के दौरान गुजरात में गिरफ्तार

दिल्ली के जिम मालिक ने राजस्थानी प्रेमिका और दोस्त की हत्या कर हरियाणा में फेंका शव, कार बेचने के दौरान गुजरात में गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: December 11, 2019 5:00 am IST

सूरत। अपनी प्रेमिका और एक अन्य व्यक्ति की हत्या के आरोपी दिल्ली निवासी जिम मालिक को सूरत पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। राजस्थान से चुराई हुई एक कार को बेचने के प्रयास के दौरान आरोपी हेमंत प्रवीण लांबा पुलिस की गिरफ्त में आ गया। लांबा ने 6 दिसंबर को अपनी प्रेमिका की हत्या की थी। लांबा की प्रेमिका राजस्थान की रहने वाली थी और दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसने प्रेमिका की हत्या कर उसका शव हरियाणा के रेवाड़ी जिले में फेंक दिया था।

यह भी पढ़ें —कैबिनेट बैठक आज, अतिथि विद्वानों को नही हटाने..रिटायरमेंट और सीधी भर्ती की उम्र बढ़ाने पर हो सकता है बड़ा फैसला

इसके बाद लांबा ने राजस्थान जाकर जयपुर निवासी देवेंद्र सिंह की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक देवेंद्र सिंह ने उससे इनोवा क्रिस्टा खरीदने के लिए पैसे उधार लिए थे। पैसा समय पर नहीं चुकाने के कारण लांबा कार पर कब्जा चाहता था। इसी विवाद में उसने देवेंद्र को गोली मार दी। रविवार को देवेंद्र का शव दिल्ली-जयपुर हाइवे से पुलिस ने बरामद किया।

यह भी पढ़ें — नागरिकता संशोधन बिल पर शिवसेना से खफा हुए राहुल गांधी, आज राज्यसभा में शिवसेन…

राजस्थान से इनोवा लेकर लांबा सूरत के लिए निकला। वह सूरत में इस कार को बेचना चाहता था। लांबा ने एक कार डीलर प्रकाश वाघसिया से संपर्क किया और उन्हें बताया कि वह तत्काल वाहन बेचना चाहता है। इस कारण प्रकाश को कुछ शक हुआ। कार के पिछले हिस्से में एक मोबाइल नंबर देखकर प्रकाश का संदेह और पुख्ता हुआ और जब उसने इस नंबर पर फोन किया तो सामने वाले शख्स ने बताया कि यह चोरी की कार है, जो राजस्थान की है। इसके बाद उस व्यक्ति ने राजस्थान पुलिस को सूचित कर दिया। वहीं, प्रकाश ने सूरत पुलिस को इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें — राजस्व खुफिया निदेशालय की बड़ी कार्रवाई, 42 किलो सोना के साथ 10 तस्…

सूरत पुलिस ने जब राजस्थान पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि वह मर्डर और लूट मामले का भी आरोपी है। उधर, आरोपी की तलाश में हरियाणा पुलिस भी सूरत पहुंच गई। इसके बाद मौके से लांबा को गिरफ्तार कर लिया गया। कार जब्त करने के साथ ही सूरत पुलिस ने लांबा को राजस्थान पुलिस को सौंप दिया।