नई दिल्ली । केजरीवाल सरकार ने निर्माण काम में लगे मजदूरों लिए बड़ा ऐलान किया है। पिछले महीने की तरह इस बार दिल्ली सरकार रजिस्टर्ड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को पांच हजार रुपए देगी। इसके लिए जल्द ही पंजीकरण का काम शुरू होगा। दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने इस बात की जानकारी दी है।
श्रम मंत्री गोपाल राय ने ने कहा, ‘दिल्ली सरकार ने पिछले महीने रजिस्टर्ड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को 5000 रुपए देने का निर्णय लिया था। लॉकडाउन का इस महीने तक के लिए बढ़ा दिया गया है। ऐसे में हमने तय किया है कि इस महीने भी वर्कर्स को पांच हजार रुपए की मदद मुहैया कराएंगे।’
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">ये पैसे रजिस्टर
मज़दूरों को ही दिया जा रहा है। पहले भी 40,000 मज़दूरों को पैसे दिए गए थे
और अब फिर उन्हें5000रुपए दिए जा रहें है ताकि वे अपनी जिंदगी आसान बना
सकें। कई मज़दूरों ने बताया कि उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा इसलिए
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बदली जा रही है: गोपाल राय <a
href="https://t.co/vf5VhApoyB">https://t.co/vf5VhApoyB</a></p>—
ANI_HindiNews (@AHindinews) <a
href="https://twitter.com/AHindinews/status/1259773400081289216?ref_src=twsrc%5Etfw">May
11, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>
ये भी पढ़ें- 11 से 17 मई तक कंटेनमेंट जोन में बंद रहेंगी सभी दुकानें, आदेश जारी
गोपाल राय ने कहा कि ये पैसे रजिस्टर मज़दूरों को ही दिया जा रहा है। पहले भी 40,000 मज़दूरों को पैसे दिए गए थे और अब फिर उन्हें 5000रुपए दिए जा रहें है ताकि वे अपनी जिंदगी आसान बना सकें। कई मज़दूरों ने बताया कि उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा इसलिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बदली जा रही है।
ये भी पढ़ें- पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 1,278, तमिलनाडु में 669 और गुजरात …
गोपाल राय ने कहा, ‘इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 मई से शुरू हो जाएगा। पुराने रजिस्टर्ड वर्कर अपना रजिस्ट्रेशन रेन्यू कराएंगे जबकि नए लोगों को रजिस्ट्रेशन करना होगा।’ उन्होंने कहा कि जिस वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन करना है, उसका लिंक 15 मई से उपलब्ध रहेगा और 25 मई तक रजिस्ट्रेशन का किया जाएगा। इसके बाद वेरिफिकेशन होगा और सबके खाते में पैसे भेज दिए जाएंगे।
तेलंगाना में माओवादियों ने की दो लोगों की हत्या
48 mins ago