नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज विधानसभा सीट जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी को हराया है।
Read More News: Delhi Election Result 2020: ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने लहराए गृह मंत्री अमित शाह के पोस्टर, पूछा- करंट लगा
जीत दर्ज करने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं फिर से पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनकर खुश हूं। बीजेपी ने नफरत की राजनीति करने की कोशिश की लेकिन दिल्ली के लोगों ने ऐसी सरकार चुनी जो लोगों के लिए काम करती है।
Read More News: नतीजे आने से पहले भाजपा ने स्वीकारी हार! पार्टी ऑफिस पर पोस्टर
Aam Aadmi Party’s Manish Sisodia: I am happy to become the MLA from Patparganj assembly constituency again. BJP tried to do politics of hate but people of Delhi chose a government that works for the people. #DelhiElectionResults pic.twitter.com/sQ5UZLHHNA
— ANI (@ANI) February 11, 2020
बता दें कि इस सीट पर बीजेपी और आप में कड़ी देखने को मिली। एक समय ऐसा आया जब मनीष सिसोदिया 2182 वोटों से पीछे चल रहे थे। 7वें राउंड के बाद मनीष सिसोदियो ने बढ़त बनाई। वहीं अंतिम परिणाम में मनीष सिसोदिया विजयी घोषित हुए।
Read More News: Delhi Election Result 2020: कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा ने ली हार की जिम्मेदारी, बीजेपी और ‘आप’ पर लगाया आरोप