दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020 : उत्तम नगर में अनाधिकृत कॉलोनियां है बड़ा मुद्दा, बड़े सेलिब्रिटी से भी है क्षेत्र की पहचान | Delhi Assembly Elections 2020: Unauthorized colonies are a big issue in Uttam Nagar The area is also recognized by big celebrities

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020 : उत्तम नगर में अनाधिकृत कॉलोनियां है बड़ा मुद्दा, बड़े सेलिब्रिटी से भी है क्षेत्र की पहचान

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020 : उत्तम नगर में अनाधिकृत कॉलोनियां है बड़ा मुद्दा, बड़े सेलिब्रिटी से भी है क्षेत्र की पहचान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : January 26, 2020/2:04 pm IST

नई दिल्‍ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में उत्‍तमनगर सीट भी शुमार है। पश्चिमी दिल्‍ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्‍सा होने के साथ ही यह दिल्‍ली के आधुनिक इलाकों में गिना जाता है। इस विधानसभा सीट को 2002 में परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद 2008 में बनाया गया। इससे पहले यह इलाका हस्‍तसाल विधानसभा के नाम से जाना जाता था।

साल 2008 के चुनाव में उत्‍तर नगर सीट से कांग्रेस के मुकेश शर्मा ने जीत हासिल की। वर्तमान में इस सीट से आम आदमी पार्टी के नेता नरेश बालयान विधायक हैं। इस क्षेत्र से निकले कई सेलीब्रिटी ने अलग-अलगा क्षेत्रों में अपना नाम बुलंद किया है।

ये भी पढ़ें-  67वीं इंडियन फिटनेस बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप, छत्तीसगढ़ के खिलाड़िय…

उत्तम नगर को सेलीब्रिटी के निवास के तौर मशहूर गायिका नेहा कक्‍कड़, क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर, विराट कोहली इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं। यह इलाका हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम से जुड़ा हुआ है। इस इलाके में ही एयरपोर्ट भी है। क्षेत्र से निकलने वाले 4 मेट्रो स्‍टेशनों के कारण यहां के लोग बड़ी आसानी से कहीं भी आ जा सकते हैं। पर्यटन के लिहाज से यह इलाका समृद्ध है। यहां के हस्‍तसाल गांव में मिनी कुतुब मीनार भी बनी हुई है। इसके अलावा यहां पृथ्‍वीराज चौहान के शासनकाल में बनाया गया शिकारगाह भी मौजूद है। साथ ही यहां के बिंदापुर में पीर बाबा की मजार लोगों के आकर्षण का केंद्र है।

उत्तम नगर के अहम मुद्दे

हर क्षेत्र के कुछ अलग मुद्दे होते हैं इस इलाके की भी अलग ही मुद्दे हैं। इस इलाके में कई अनाधिकृत कॉलोनियां हैं। यहां पर बिहार, यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड सहित कई अन्य राज्यों के लोग रहते हैं। इस विधानसभा के प्रमुख इलाकों में उत्तम नगर, मोहन गार्डन के कुछ क्षेत्र, रामा पार्क, नवादा, बिंदापुर का कुछ क्षेत्र, संतोष पार्क और जैन कॉलोनी आदि शामिल हैं। यहां के गांवों और अनाधिकृत कॉलोनियों की मुख्य समस्याएं सफाई, पानी और बिजली से जुड़ी हैं।  इस इलाके में कई अनधिकृत कॉलोनियां हैं

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ सरकार ने गांव-गांव में स्वावलंबन और विकास की अलख जगाई- अनु…

आमने-सामने-

उत्तम नगर सीट से आम आदमी पार्टी ने नरेश बाल्यान को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने कृष्णा गहलोत को अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है वहीं राजद ने शक्ति कुमार बिश्नोई को टिकट दी है।

विधानसभा चुनाव 2015

आम आदमी पार्टी- नरेश बाल्यान – प्राप्त वोट- 85881

बीजेपी — पवन शर्मा – प्राप्त वोट – 55462 हार का अंतर -30419

कांग्रेस – मुकेश शर्मा प्राप्त वोट – 20,703 (12.53%)

उत्तम नगर विधानसभा सीट पर 2015 के चुनावों में आम आदमी पार्टी के नरेश बलियान 85,881 (51.99%) वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी उम्मीदवार पवन शर्मा को 55,462 (33.58%) वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस के मुकेश शर्मा को 20,703 (12.53%) वोट से ही संतोष करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें- सीएम कमलनाथ ने नेहरू स्टेडियम तो सीएम बघेल ने लालबाग परेड ग्राउंड म…

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कुल 1,46,92,136 मतदाता हैं, जो कुल 2,689 स्थानों पर स्थापित किए गए कुल 13,750 मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। दिल्ली में पुरुष मतदाताओं की तादाद 80,55,686 है, जबकि यहां कुल 66,35,635 महिला मतदाता हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 815 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं, जबकि अप्रवासी भारतीय (NRI) मतदाताओं की संख्या 489 है। दिल्ली में गर्वमेंट सर्विस वोटरों की कुल संख्या 11,556 है, जिनमें से 9,820 पुरुष मतदाता हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी में 55,823 मतदाता दिव्यांग श्रेणी के भी हैं।