नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। घोषणापत्र दिल्ली भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और दिल्ली भाजपा प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने जारी किया। इस मौके पर नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली देश का हृदय है और ये एक ऐसा शहर है जो सभी हिन्दुस्तानियों के लिए अभिमान का विषय है।
ये भी पढ़ें:बड़ा खुलासा: बड़े उद्योगपति के 2 बेटों ने 182 महिलाओं से दोस्ती कर बनाए शारीर…
इस दौरान उन्होने कहा कि पुराने इतिहास से लेकर पूरे देश का इतिहास दिल्ली से जुड़ा हुआ है और भाजपा का इतिहास भी दिल्ली से ही जुड़ा हुआ है। आज तक जब-जब भाजपा के नेताओं को अवसर मिला है, जब अटल जी की सरकार थी या आज मोदी जी की सरकार है, हमने हर बार दिल्ली की तकदीर, दिल्ली के भविष्य को बदलने का काम किया है।
ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में सेना ने 3 आतंकियों को ढेर कर पहुंचाया जहन्नुम, सर्…
नितिन गडकरी ने कहा कि हमारी सरकार का फोकस दिल्ली में साफ पानी की व्यवस्था करना है, केंद्र सरकार ने जो निर्मल गंगा के तहत 7000 करोड़ का प्रोजेक्ट चलाया है, उसके तहत दिल्ली में 2070 तक साफ पानी की सुविधा मिलेगी, हमारी सरकार ने वेस्टर्न-ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे बनाने का काम किया है।
ये भी पढ़ें: देशभर में बैंक कर्मियों का 2 दिवसीय हड़ताल, 50 हजार करोड़ तक का हो …
बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में कुछ बड़े वादे इस प्रकार —
1. दिल्ली में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार
2. दिल्ली में आयुष्मान, पीएम आवास, किसान सम्मान निधि योजना लागू करना
3. नई अधिकृत कॉलोनी के लिए डेवलेपमेंट बोर्ड
4. व्यापारियों में एक साल में लीज़ होल्ड से फ्री होल्ड का काम पूरा
5. सीलिंग ना होने के लिए नियम और कानून में बदलाव
6. किराएदारों के हितों की रक्षा करना
7. जिनको गेंहू मिलती है उन्हें 2 रुपये किलो पिसा हुआ आटा
8. दिल्ली को टैंकर माफिया से मुक्त कराएंगे
9. हर घर नल से शुद्ध जल देने की योजना
10. दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे दिल्ली से मुंबई के लिए बनाया जा रहा है, दिल्ली के लोग 12 घंटे में मुंबई पहुंच जाएंगे, इसके जरिए दिल्ली के आसपास गांवों को भी फायदा पहुंचेगा।