रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिवराज सिंह के गांव पहुंचकर उनके पिता को अर्पित की श्रद्धांजलि | Defense Minister Rajnath Singh will pay tribute to Jait village, father of former CM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिवराज सिंह के गांव पहुंचकर उनके पिता को अर्पित की श्रद्धांजलि

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिवराज सिंह के गांव पहुंचकर उनके पिता को अर्पित की श्रद्धांजलि

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: June 7, 2019 8:50 am IST

भोपाल। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय मध्यप्रदेश के दौरे पर जैत गांव पहुंच गए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की। अगवानी करने के लिए पहुंचे थे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गांव जैत पहुंचकर उनके दिवंगत पिता स्व प्रेम सिंह चौहान को श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़े: सुकमा में पदस्थ एएसपी को बनाया गया एसपी, कर्मचारियों में जमकर उत्साह, किया कुछ इस अंदाज में 

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भी रक्षा मंत्री की अगवानी के लिए पहुंचे थे, इस दौरान बीएसएफ और सीआरपीएफ के अधिकारी समेत कई जवान मौजूद रहें। वहीं कुछ ही घंटे पहले सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व सीएम शिवराज सिंह के गांव जैत पहुंच गए हैं, यहां पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृहग्राम जैत पहुंचकर उनके दिवंगत पिता स्व प्रेम सिंह चौहान को श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ें: सीएम कमलनाथ पहुंचे जैत गांव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह के पिता को दी श्रद्धांजलि

पूर्व सीएम शिवराज सिंह के घर आज सुबह से दिग्गजों के आने-जाने सिलसिला जारी है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पिता प्रेम सिंह चौहान का 25 मई को निधन हो गया था। वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 85 साल के थे।

 
Flowers