मॉस्को: रूस प्रवास के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को रूसी रक्षा मंत्री जनरल सर्गेई शोइगू के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान दोनों देशों के बीच अत्याधुनिक एके-203 रायफल का निर्माण भारत में किए जाने को लेकर समझौता हुआ। बता दें कि एके-203 रायफल, एके-47 रायफल का नवीनतम और सर्वाधिक उन्नत प्रारूप है और यह ‘इंडियान स्मॉल ऑर्म्स सिस्टम’ (इनसास) 5.56×45 मिमी रायफल की जगह लेगा।
Read More: कोडाकू बालक की मौत के मामले में सामने आया सच, भूख से नहीं हुई थी बच्चे की मौत
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना को लगभग 770,000 रायफलों की जरूरत है। आज हुई डील के अनुसार 1 लाख रायफल का आयात किया जाएगा और शेष एके-203 का निर्माण भारत में किया जाएगा। इन रायफलों को भारत में संयुक्त उद्यम भारत-रूस रायफल प्राइवेट लिमिटेड (आईआरआरपीएल) के तहत बनाया जाएगा।
Read More: छत्तीसगढ़ बस संघ का ऐलान, कल से लगभग सभी मार्गों पर चलेगी बसें
Follow us on your favorite platform: