मुंबई । जेएनयू जाकर अपनी भद्द पिटवा चुकीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अब महाभारत पर आधारित फिल्म बनाने जा रही हैं। बीते दिनों उन्होंने यह ऐलान किया था कि वो निर्देशक मधु मेंटेना के साथ मिलकर महाभारत महाकाव्य पर फिल्म बनाने जा रही हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण पांचाली का किरदार निभाएंगी। फिल्म में बाकी स्टार कॉस्ट अभी तय नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें- हालात ऐसे हैं कि यहां 16 साल की लड़कियां कर रहीं देह व्यापार, मिलते…
दीपिका पादुकोण ने अपने एक दिए इंटरव्यू में फिल्म महाभारत पर के संबंध में कहा कि , ‘जी हां, हम इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। यह कोई आम प्रोजेक्ट नहीं है। इस पर बहुत बड़ी टीम काम कर रही है, जो रात-दिन इस प्रोजेक्ट के हर एरिया पर मेहनत कर रही है।’
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी छात्र का छलका दर्द, कहा- कुछ तो शर्म करो पाक सरकार, भारत…
दीपिका पादुकोण ने कहा है कि, ‘मैं उन लोगों में से बिल्कुल नहीं हूं जो प्रोजेक्ट्स की घोषणा के साथ ही बजट क्रिएट करने में विश्वास रखते हैं। मैंने इस प्रोजेक्ट को चुनाने से पहले काफी सोच- विचार किया है। मैं छपाक के प्रमोशन में पिछले कुछ दिनों से काफी बिजी थी। इस वजह से मुझे इस फिल्म पर बात करने का बिल्कुल भी वक्त नहीं मिला था। हमने भले ही फिल्म पर का शुरू कर दिया हो लेकिन कास्ट और क्रू फाइनल नहीं की हैं। महाभारत एक विचार है और इसको आप आम फिल्म की तरह नहीं बना सकते हैं। हमें इस फिल्म में प्रोडक्शन से लेकर बजट और परिधान में भी मशक्कत करनी है। ये मेहनत पांच गुणा ज्यादा होगी। ये मेरे करियर का सबसे ऐम्बिशस प्रोजेक्ट है।’ बता दें की, दीपिका पादुकोण अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म महाभारत को 2021 में रिलीज करने की योजना बना रहीं हैं। बता दें कि जेएनयू में वामपंथी छात्रों के समर्थन के बाद दीपिका के निर्देशन वाली छपाक फिल्म को अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिली थी। एक वर्ग विशेष का विरोध उन्हें झेलना पड़ा था।
केरल : क्रिसमस की सुबह ‘शिशु पालना’ में तीन दिन…
26 mins ago