उम्मीदवारी को लेकर दीपक जोशी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, कार्यकर्ता बोले- कांग्रेस से आए नेताओं की वजह से महसूस कर रहे असहज | Deepak Joshi meets Chief Minister Shivraj Singh Chauhan regarding candidature

उम्मीदवारी को लेकर दीपक जोशी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, कार्यकर्ता बोले- कांग्रेस से आए नेताओं की वजह से महसूस कर रहे असहज

उम्मीदवारी को लेकर दीपक जोशी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, कार्यकर्ता बोले- कांग्रेस से आए नेताओं की वजह से महसूस कर रहे असहज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: October 1, 2020 1:58 pm IST

भोपाल: तारिखों के ऐलान के बाद मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपने अधिकतर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है तो वहीं भाजपा प्रत्याशियों के नाम की सूची आनी बाकी है। भाजपा नेता अपने नाम पर मुहर लगवाने के लिए पार्टी के बड़े नेताओं से लगातार संपर्क साध रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है। इस दौरान उनके सैकड़ों समर्थक भी मौजूद थे। दोनों के बीच लंबे समय तक उम्मीदवारी और उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई।

Read More: मुख्यमंत्री भूपेश 2 अक्टूबर को करेंगे ‘गांधी ग्राम’ का भूमिपूजन, ग्रामोद्योग को मिलेगा बढ़ावा

बैठक के बाद दीपक जोशी के समर्थकों ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पार्टी में उनका सम्मान होना चाहिए। कांग्रेस से आए नेताओं की उम्मीदवारी को लेकर भाजपा नेता और कार्यकर्ता अपने आप में असहज महसूस कर रहे हैं।

Read More: क्वींस क्लब के संचालक को आबकारी विभाग ने थमया नोटिस, पूछा- क्यों न बार लाइसेंस कर दिया जाय रद्द

गौरतलब है कि हाटपिपलिया सीट को लेकर पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी पेश की। बता दें कि कांग्रेस और बीजेपी अभी उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा कर ही है। हाटपिपलिया सीट पर बीजेपी के सिंधिया समर्थक मनोज चौधरी संभावित टिकट के उम्मीदवार है। वहीं पार्टी के टिकट ऐलान से पहले ही नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

Read More: सोने-चांदी की कीमतों में फिर आई गिरावट, जानिए आज का भाव