छापामार कार्रवाई में शिक्षक के घर से मिली डीएड—बीएड की खाली उत्तर पुस्तिकाएं, घर में उत्तर पुस्तिका भरने की आशंका | D.Ed-B.Ed empty answer copy from the teacher's house in the guerrilla action

छापामार कार्रवाई में शिक्षक के घर से मिली डीएड—बीएड की खाली उत्तर पुस्तिकाएं, घर में उत्तर पुस्तिका भरने की आशंका

छापामार कार्रवाई में शिक्षक के घर से मिली डीएड—बीएड की खाली उत्तर पुस्तिकाएं, घर में उत्तर पुस्तिका भरने की आशंका

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: July 26, 2019 7:45 am IST

सुकमा। जिले में एक शिक्षक के घर से डीएड और बीएड की ख़ाली उत्तर पुस्तिकाएं बरामद की गई हैं। जानकारी के अनुसार कोन्टा में एक शिक्षक के घर से डीएड एवं बीएड की उत्तर पुस्तिकाएं बरामद की गई। यह छापेमारी तहसीलदार पीएल नाग के नेतृत्व में की गई है। शिक्षक के घर में भी उत्तर पुस्तिकाओं को भरने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

read more : दुष्कर्म के आरोपी बीजेपी नेता की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, जानिए पूरा मामला

फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है। लेकिन इस प्रकार घर से खाली उत्तर पुस्तिकाओं के मिलने के बाद एक बड़े भ्रष्टाचार उजागर होने की संभावना है। क्योंकि इस प्रकार खाली उत्तर पुस्तिकाओं को घर में रखने की न तो इजाजत होती है और न ही यह वैध है।

read more : मिलावटखोरों पर कार्रवाई में 6 क्विंटल पनीर जब्त, एक दर्जन लोगों पर आज दर्ज होगी FIR

छत्तीसगढ़ प्री बीएड प्रवेश परीक्षा 2019 की प्रवेश परीक्षा 7 जून, 2019 को आयोजित की जा चुकी है। इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए रिजल्ट भी जारी कर ​दिए गए हैं। प्रदेश में डीएड व बीएड के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम ही पूरी प्रक्रिया को अंजाम देते हैं। परीक्षा का रिजल्ट 08 जुलाई 2019 को जारी किया गया। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग भी आयोजित की जाती है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/Fa1Hut1FORI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers