पेंड्रा: बेमौसम हुई बारिश के बाद छत्तीसगढ़ में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। वहीं, पेंड्रा और आस—पास के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पेंड्रा में तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया है तो अमरकंटक में पारा 2 डिग्री तक गिर गया है। बारिश के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड और शीतलहर शुरू होने से जनजीवन प्रभावित हो गया है।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि प्रदेश में आगामी दिनों में बारिश की सभावना है। बारिश के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। वहीं, दूसरी ओर मध्यप्रदेश के कई शहरों में भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के कई शहरों में तापमान में 2.5 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को 20 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से शीतलहर चल रही है। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। 26 शहरों और कस्बों में बारिश ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है।