भोपाल: प्रदेश के कई हिस्सों में अचानक हुई बारिश के बाद ठंड ने एक बार फिर लोगों को हलाकान कर दिया है। अचानक बदले मौसम के मिजाज के बाद प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और घना कोहरा भी छाया हुआ है। राजधानी भोपाल सहित कई शहरों में तापमान में भारी गिरवाट दर्ज की गई है। हालात ऐसे हैं कि प्रदेश के 9 शहरों कोल्ड डे ऐलान किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के 9 शहरों में कोल्ड डे घोषित किया गया है। इंदौर, बैतूल, श्योपुर, खण्डवा, रतलाम, राजगढ़, शाजापुर, उज्जैन में सीवियर कोल्ड-डे ऐलान किया गया है।
इन शहरों में हुई बारिश
मौसम में बदलाव के बाद प्रदेश के दमोह, मण्डला, सागर, सतना, जबलपुर, पचमढ़ी, खजुराहो, रीवा, बैतूल, उमरिया, मलाजगंज में बारिश हुई है। बारिश के बाद इन शहरों में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा भी छाया हुआ है।
बारिश के बाद पेंड्रा में कड़ाके की ठंड
मौसम के बादलाव के बाद पेंड्रा में भी पारा लगातार गिर रहा है। जहां कल मौसम विभाग ने पारा 6 डिग्री दर्ज किया था। वही, आज तापमान दो डिग्री गिरकर 4 तक आ पहुंचा है। यही हाल अमरकंटक में भी है। यहां भी तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया है।