मुंबईः कोरोना काल में सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते भी सोने के दाम में 488 रुपए की कमी देखने को मिला है। एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना पिछले हफ्ते शुक्रवार को 48702 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था तो वहीं इस हफ्ते शुक्रवार को यह 258 रुपए की गिरावट का साथ 49190 रुपए के भाव पर बंद हुआ। देखा जाए तो इस हफ्ते चार दिनों तक सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली, लेकिन शुक्रवार को कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
वहीं, जानकारों की मानें तो आगामी दिनों में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। उनका कहना है कि ईजी मनी पॉलिसी, कमजोर डॉलर और संक्रमण के बढ़ते मामलों से आने वाले दिनों के सोने के दाम बढ़ेंगे। अगले एक महीने में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का स्पॉट प्राइस 1920 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है जबकि एमसीएक्स पर यह 50400 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट तक पहुंच सकता है। अभी इंटरनैशनल मार्केट में यह 1,862.30 डॉलर प्रति औंस चल रहा है।
रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था सोने का दाम
बीते साल सोने की कीमत करीब 28 फीसदी तक बढ़ी थी, लेकिन अगस्त के महीने में तो सोने-चांदी ने एक नया रिकॉर्ड ही बना दिया था और अपना ऑल टाइम हाई का स्तर छू लिया था। ऐसा नहीं है कि सिर्फ भारत में ही सोने की कीमत बढ़ी। वैश्विक बाजार में भी सोना करीब 23 फीसदी महंगा हुआ। इससे पहले 2019 में भी सोने के दाम में बढ़ोतरी की दर डबल डिजिट में थी।
घरेलू बाजारों में नए साल के पहले सत्र में गिरावट
44 mins agoरुपया नए साल के पहले सत्र में पांच पैसे की…
51 mins ago