नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल बजट पेश किया। वहीं, बजट पेश होने के बाद जहां एक ओर शेयर मार्केट में उछाल देखने को मिला तो सोने के कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद सोने की कीमत 48537 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। सोने के दाम में जहां गिरावट आई तो वहीं चांदी की कीमत में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
मंगलवार को 24 कैरेट गोल्ड के दाम में 208 रुपए प्रति 10 ग्राम गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के बाद 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के दाम 48537 रुपए हो गए हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी सोने-चांदी की कीमत कुछ इस तरह से है। 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 48537 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
वहीं 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 48343 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जबकि 22 कैरेट वाले सोने का भाव गिरकर 44460 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 36403 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा है।
सोने दाम में गिरावट के बाद चांदी की कीमतों में भी कमी आई है। चांदी के भाव 1239 रुपए तक गिर गए। चांदी की कीमत मंगलवार को गिरकर 71804 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए। आपको बता दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन देश के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है।
एनबीसीसी को मिले 368.75 करोड़ रुपये के ठेके
56 mins agoखबर रुपया दोपहर कारोबार
1 hour ago