रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने राज्य के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपना तीसरा बजट प्रस्तुत करते हुए यह साबित कर दिया कि ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ की परिकल्पना जो उन्होंने 2 साल पूर्व रखी थी, वह साकार हो रही है। बजट में शहरी भूमि पर काबिज गरीबों को पट्टा दिये जाने का निर्णय, गरीब हितैषी भूपेश सरकार का जीवंत प्रमाण है, बजट प्रदेश के सर्वहारा वर्ग के उत्थान को समर्पित है।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कसा तंज, महान अर्थशास्त्री हैं रमन सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण क…
प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश हित की दूरगामी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री हैं, छत्तीसगढ़ उत्पादक राज्य है, संभावनाओं का प्रदेश है जिसे बेहतर रूप से संवारने का कार्य किया जा रहा है, आज उसी का परिणाम है कि, कोरोनाकाल से उपजे हालातों एवं देश में आर्थिक मंदी के बावजूद छत्तीसगढ़ जैसा छोटा राज्य ने मात्र दो वर्ष में अपने जनहितकारी योजनाओं के चलते आर्थिक तौर पर मजबूती से खड़ा हैं।
ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल बोले- न्यायधानी बिलासपुर को हवाई सेवा से जोड़ने का व…
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
13 hours ago