ग्वालियर। ग्वालियर में भी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नई गाईडलाइन जारी की गई है, नई गाइडलाइन के अनुसार धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, वहीं रमजान के महीने में भी मस्जिद नहीं खुलेंगी, गुरूद्वारा और चर्च भी बंद रहेंगे। इसके साथ ही शैक्षिक संस्थानों में कोचिंग क्लासेस भी बंद कर दिए गए हैं, जिला प्रशासन ने इसके आदेश जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें: सिंधिया आज करेंगे दो चुनावी सभाएं, मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष समेत कई मंत्री रहेंगे मौजूद
इसके साथ ही कलेक्टर ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक भी बुलाई है, जिसमें जिले के शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन को लेकर फैसला हो सकता है, बता दें कि जिले में कोरोना के 576 संक्रमित मरीज कल मिले थे, आज सुबह 11 बजे क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक होगी जिसमें कुछ अहम निर्णय लिए जा सकते हैंं।
ये भी पढ़ें: MP-PSC की वन सेवा परीक्षा रद्द, 18 अप्रैल को होना था एग्जाम