अनलॉक को लेकर मंत्री समूह की बैठक में फैसला, सरकारी कार्यालय में 50% कर्मचारियों की उपस्थिति, बॉर्डर पर जारी रहेगी सख्ती, शादी में 20-20 लोगों को छूट | Decision in the meeting of the Group of Ministers regarding the unlock, the presence of 50% of the employees in the government office

अनलॉक को लेकर मंत्री समूह की बैठक में फैसला, सरकारी कार्यालय में 50% कर्मचारियों की उपस्थिति, बॉर्डर पर जारी रहेगी सख्ती, शादी में 20-20 लोगों को छूट

अनलॉक को लेकर मंत्री समूह की बैठक में फैसला, सरकारी कार्यालय में 50% कर्मचारियों की उपस्थिति, बॉर्डर पर जारी रहेगी सख्ती, शादी में 20-20 लोगों को छूट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: May 27, 2021 7:23 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में अनलॉक को लेकर मंत्री समूह की बैठक जारी है, बैठक में आगामी एक जून से अनलॉक के लिए मंत्री समूह के बीच चर्चा हुई है, गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय हुआ है कि राज्यों के बॉर्डर पर सख्ती जारी रहेगी, 50% सरकारी कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति पर सहमति बनी हैं यानि आधे कर्मचारियों के साथ सरकारी कार्यालय खुलेंगे।

ये भी पढ़ें: अनलॉक से पहले ही बाजारों में उमड़ी भीड़, 1 जून से कोरोना कर्फ्यू से मिलेगी राहत, अनलॉक से पहले शह…

इसके अलावा प्रदेश में राजनीतिक और धार्मिक गैदरिंग बंद रहेंगी, मंदिरों में एक समय में पुजारी के अतिरिक्त दो अन्य श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। वहीं मॉल, टॉकीज बंद होंगे, हवाई यात्रा शुरू रहेंगी, निर्माण कार्य और सर्विस प्रोवाइडर संबंधी गतिविधियां चालू रहेंगी। 

ये भी पढ़ें: राज्य को पूरी तरह अनलॉक करने की तैयारी, मंत्रियों की समिति की आज बै…

यह भी तय हुआ है कि पंजीयन और एग्रीकल्चर कार्यालय खुलेंगे। शादी समारोह में दोनों पक्षों से 20-20 लोगों की संख्या में उपस्थिति रहेगी। मृत्यु भोज में भी 20 लोगों की संख्या को अनुमति होगी।

ये भी पढ़ें: 1 जून से होगी अनलॉक की शुरुआत, सीएम ने प्रदेशवासियों को संबोधित करत…

प्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अनलॉक को लेकर मंत्रियों के समूह की बैठक पर कहा कि अनलॉक का खाका तैयार कर लिया गया है, मंत्रियों के समूह के पास आए सुझाव को CM के पास भेजेंगे, अनलॉक का विवरण 31 मई को विचार करने के बाद जारी करेंगे, आर्थिक गतिविधियों को आगे बढ़ाना है। शादी और आयोजन को लेकर भी सुझाव आए हैं, सीमित संख्या में आयोजन को लेकर विचार हो रहा है, वैक्सीन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में क्षेत्रीय भाषाओं में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

 
Flowers