मदुरै: तमिलनाडु के मदुरै में शुक्रवार को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए बम धमाके में मरने वालों की संख्या 7 हो गई है। बताया जा रहा है कि सिलसिलेवार हुए धमाके में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 5 महिलाएं भी शामिल है।
Read More: बड़ी राहत, एक बार फिर बढ़ाई गई आईटी रिटर्न भरने की तारीख.. अब इस तारीख तक कर सकेंगे फाइल
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि रसायनों को मिलाते समय घर्षण के चलते आग लग गई, जिससे सिलसिलेवार धमाके हुए और फैक्टरी की इमारत को नुकसान हुआ है। इस दौरान पीड़ितों की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि सात अन्य कर्मी सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। अग्निशमन विभाग की विरुधुनगर और श्रीविल्लीपुतूर इकाईयों की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
द्रमुक के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए सरकार से दिवाली से पहले पटाखा फैक्टरियों में सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने मृतकों के परिजन को पर्याप्त मुआवजा देने की भी मांग की।
Read More: पत्नी के मायके से नहीं लौटने पर पति ने की आत्महत्या
#UPDATE Tamil Nadu: Death toll rises to seven (7) after two more deaths were reported in the incident where a fire broke out at a firecracker factory in T.Kallupatti area of Madurai yesterday. https://t.co/k4BFHmUuPw
— ANI (@ANI) October 24, 2020