अमेरिका में कोरोना से मौत की संख्या चीन में संक्रमितों से भी ज्यादा, बीते 24 घंटे में 1813 ने तोड़ा दम, मौत का आंकड़ा 84 हजार के पार | Death toll from corona in America is higher than infected in China, 1813 breaks in last 24 hours

अमेरिका में कोरोना से मौत की संख्या चीन में संक्रमितों से भी ज्यादा, बीते 24 घंटे में 1813 ने तोड़ा दम, मौत का आंकड़ा 84 हजार के पार

अमेरिका में कोरोना से मौत की संख्या चीन में संक्रमितों से भी ज्यादा, बीते 24 घंटे में 1813 ने तोड़ा दम, मौत का आंकड़ा 84 हजार के पार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : May 14, 2020/7:23 am IST

नई दिल्ली। अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 1813 लोगों की मौतें हुई हैं। इससे देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 84059 पहुंच गई है। यह जानकारी जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने दी।

पढ़ें- रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! चीन ने WHO को दी थी धमकी, कोरोना को लेकर वैश्विक चेत…

विश्व के सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या अब इसके स्रोत देश, चीन के कुल मामलों से भी ज्यादा हो गई है।

पढ़ें- चीन को घेरने की तैयारी, प्रतिबंध लगाने अमेरिकी संसद में बिल पेश

ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब तक दुनिया में अब तक 43,90,432 लोग संक्रमित हुए हैं और 2,95,335 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 14,14,779 है जबकि 84,059 मरीज जान गंवा चुके हैं। दूसरी ओर चीन में अब तक 82,926 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 4,633 लोगों की मौत हुई है। 

पढ़ें- भारत ने संभाल रखा है टेस्ट क्रिकेट, टीम इंडिया के पूर्व ऑस्ट्रेलिया…

बता दें अमेरिका ने चीन को सबक सिखाने की तैयारी कर ली है। अमेरिकी संसद में चीन पर प्रतिबंध लगाने के लिए सीनेटर्स ने बिल पेश किया है। बिल पास होता है तो ट्रंप के पास कई शक्तियां मिल जाएंगी जिससे वो चीन पर प्रतिबंध लगा सकते हैं।