पूर्व विधायक के परिजन पर जानलेवा हमला, लेनदेन के विवाद पर शराब कारोबारी पर टूट पड़े आधा दर्जन बदमाश | Deadly attack on the family of former MLA Half a dozen crooks broke down on liquor businessman due to transaction dispute

पूर्व विधायक के परिजन पर जानलेवा हमला, लेनदेन के विवाद पर शराब कारोबारी पर टूट पड़े आधा दर्जन बदमाश

पूर्व विधायक के परिजन पर जानलेवा हमला, लेनदेन के विवाद पर शराब कारोबारी पर टूट पड़े आधा दर्जन बदमाश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: May 2, 2020 7:13 am IST

भिंड। लॉकडाउन के बीच पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के परिजन पर कोतवाली थाना इलाके में हमला का मामला सामने आया है। 6 से ज्यादा लोगों ने पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के परिजन पर हमला किया है।

ये भी पढ़ें- Lockdown 3.0: ऑरेंज ज़ोन में टैक्सी-कैब को रहेगी छूट, यातायात समेत …

दोनों गुट के बीच जमकर मारपीट भी हुई है। बता दें कि पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के परिवार का एक सदस्य शराब के ठेके का काम करता है,इसी सदस्य का पैसे को लेकर दूसरे गुट के सदस्यों के साथ विवाद हुआ था।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में फिर सियासी उथल-पुथल, सरकार पर मंडराया संकट

कोतवाली थाना इलाके के इस मामले में पुलिस ने मौके से हमलावरों की बाइक और कार जब्त की हैं।