भोपाल। कांग्रेस पार्षद अमित शर्मा के घर पेट्रोल डालकर अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। इसके पहले की कोई बड़ी घटना हो पाती पूरा परिवार आग की लपटों की चपेट में आ पता आग पर काबू पा लिया गया। पार्षद का पूरा परिवार इस घटना में बाल बाल बच गया। वहीं घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना और आरोपी कैद हो गए।
यह भी पढ़ें — फिल्मों में काम बदले अदिति राव हैदरी से की गई थी ऐसी डिमांड, रो-रोकर हुआ था बुरा हाल
बता दें कि यह घटना दीवाली की रात के एक रात पहले का है, 26 अक्टूबर रात 2 बजे की घटना है। तुलसी नगर स्थित सरकारी आवास में यह घटना हुई है। जहां आग की लपटों से पार्षद का पूरा परिवार बाल-बाल बचा है। पार्षद ने कहा है कि पूरे परिवार पर जानलेवा हमले की यह कोशिश की गई है। बहरहाल अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जाएगी।
यह भी पढ़ें — आतिशबाजी की चिंगारी से अवैध तेल फैक्ट्री में लगी आग, रहवासियों में मचा अफरा-तफरी
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/_lvp-L1n3gE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
ट्रेन के डिब्बे के नीचे छिपा युवक.. जान जोखिम में…
22 hours ago