रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। आए दिन शहर के कई इलाकों में लूट, चाकूबाजी और मारपीट जैसी घटनाएं सामने आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि आईबीसी 24 चैनल के वाहन चालक के साथ अज्ञात लूटेरों ने लूट को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान वाहन चालक को आरोपियों ने चाकू मार कर घायल कर दिया। घायल वाहन चालक को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मामले में फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है, जहां 4 अज्ञात बदमाशों ने मोवा रेलवे अंडर ब्रिज के पास आईबीसी 24 के वाहन चालक को चाकू मारकर मोबाइल और नगद लूटकर फरार हो गए। हादसे से घायल वाहन चालक का उपचार स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।