भोपाल: कोरोना संकट के बीच अपनी ड्यूटी कर रहे कोरोना वॉरियर्स पर हमले की खबर लगातार सामने आ रही है। इसी बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से भी ऐसी ही खबर सामने आई है। खबर है कि शराब माफिया ने सुरक्षा जवान पर शराब माफिया ने गाड़ी चढ़ा दी। इस घटना से पुलिसकर्मी का पैर फ्रेक्चर हो गया। घायल जवान को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। फिलहाल आरोपी माफीया फरार है और उसकी तलाश जारी है।
Read More: जम्मू कश्मीर में बीते 24 घंटे में सामने आए 40 मामले, पॉजिटिव केस की संख्या 494 पहुंची
मिली जानकारी के अनुसार मामला कमलानगर थाना क्षेत्र का है, जहां पदस्थ जवान श्याम सिंह अपनी ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान श्याम सिंह ने सामने से आ रही एक गाड़ी को जांच के लिए रोकने की कोशिश की, लेकिन शराब माफिया ने गाड़ी रोकने के बजाए पुलिस जवान पर ही गाड़ी चढ़ा दी और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी शराब माफिया अपने वाहन में शराब भरकर ले जा रहा था।
गौरतलब है कि कल रात भी ग्वालियर में पुलिसकर्मियों पर हमले की खबर सामने आई थी, जहां लॉक डाउन का पालन करवाने पहुंची पुलिस की टीम पर हमला कर दिया था। हमले में एक महिला सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।