जयस्तंभ चौक में चाकूबाजी, कोंडागांव के कारोबारी पर अज्ञात बदमाशों ने किया प्राणघातक हमला | Deadly Attack on Businessman in Jaisthabh Chowk Raipur

जयस्तंभ चौक में चाकूबाजी, कोंडागांव के कारोबारी पर अज्ञात बदमाशों ने किया प्राणघातक हमला

जयस्तंभ चौक में चाकूबाजी, कोंडागांव के कारोबारी पर अज्ञात बदमाशों ने किया प्राणघातक हमला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: October 12, 2020 4:13 pm IST

रायपुर: राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन प्रदेश में चाकूबाजी और लूट जैसी कई घटनाएं सामने आ रही है। इसी बीच राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि जयस्तंभ चौक में अज्ञात बदमाशों ने कार सवार कारोबारी को चाकू मार दी। इस घटना में कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल कारोबारी को उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया है। वहीं सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Read More: पीएल पुनिया के कोरोना पॉज़िटिव होने का मामला, BJP ने कहा पूरी कांग्रेस पार्टी को हुआ कोरोना, कांग्रेस बोली- अमित शाह भी संक्रमित थे तब क्या…

मिली जानकारी के अनुसार कोंडागांव निवासी कारोबारी इसरार अहमद अपने निजी काम से रायपुर आए हुए थे। काम खत्म करने के बाद वे घर लौटने से पहले जयस्तंभ चौक में कार खड़ी कर बैठे हुए थे। इसी दौरान चार अज्ञात बदमाशों ने इसरार अहमद चाकू से हमला कर दिया। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आरोपियों ने इसरार पर हमला क्यों किया है। घायल इसरार को उपचार के लिए मेकाहरा में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

Read More: नारकोटिक्स विंग की बड़ी कार्रवाई, 2 किलो ब्राउन शुगर के साथ अंतरराज्यीय गैंग के दो आरोपी गिरफ्तार, पैरोल पर जेल से बाहर था आरोपी

 
Flowers