मरे हुए को किया जा सकता है जिंदा! डॉक्टर का दावा- हेड ट्रांसप्लांट हो सकता है संभव | Dead can be alive! doctor says Head transplant may be possible

मरे हुए को किया जा सकता है जिंदा! डॉक्टर का दावा- हेड ट्रांसप्लांट हो सकता है संभव

मरे हुए को किया जा सकता है जिंदा! डॉक्टर का दावा- हेड ट्रांसप्लांट हो सकता है संभव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : December 23, 2019/7:11 am IST

क्या मेडिकल साइंस में अन्य अंगों की तरह हेड ट्रांसप्लांटेशन भी संभव हो सकता है? सावाल यह भी है कि क्या डॉक्टर एक व्यक्ति का सिर दूसरे की बॉडी पर फिट कर सकते हैं? वहीं, अगर ऐसा हो सकता है तो क्या मृत शख्स जिंदा हो सकता है।

Read More News:रिश्तेदार ने ही लूट ली नाबालिग की अस्मत, डरा-धमकाकर दिया वारदात को

ब्रिटेन के एक पूर्व न्यूरोसर्जन और रोबोटिक्स एक्सपर्ट ने इस मुद्दे पर प्रकाश डाला है। ब्रिटेन की हल यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल्स के पूर्व क्लिनिकल प्रमुख डॉ. ब्रूस मैथ्यू ने दावा किया है कि अगले 10 सालों में हेड ट्रांसप्लांट संभव हो सकता है। उन्होंने कहा है कि रोबोटिक्स, स्टेम सेल ट्रांसप्लांट्स और नर्व सर्जरी में टेक्नोलॉजी एडवांस होने की वजह से ये संभव हो सकता है।

Read More News:फिर बिगड़ी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत, साहब फाल्के सम…

अपने परीक्षण के दौरान साल 2017 में एक चीनी साइंटिस्ट ने दावा किया था कि उन्होंने एक सफल हेड ट्रांसप्लांट किया है। जिआओपिंग रेन नाम के साइंटिस्ट ने एक मृत व्यक्ति के सिर को दूसरे मृत व्यक्ति की बॉडी पर ट्रांसप्लांट किया था। चीन के हार्बिन मेडिकल यूनिवर्सिटी में की गई सर्जरी में 18 घंटे लगे थे। सर्जरी के बाद स्पाइन, नर्व्स और ब्लड वेसल्स को रिकनेक्ट कर दिया गया था।

Read More News:Jharkhand Assembly Election Result : बीजेपी करेगी वापसी या जेएमएम ..

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉ. मैथ्यू ने कहा है कि ट्रांसप्लांट के दौरान अगर ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड को साथ रखा जाए तो यह असंभव नहीं है। अगर ऐसा संभव हो पाता है तो जिन लोगों के शरीर के कई अंग खराब हो चुके हैं या जिनके हाथ या पैर कट गए हैं, उन्हें फायदा हो सकता है। या फिर मर चुके लोगों को भी जिंदगी मिल सकती है।

Read More News: प्रेमी की मां और भाभी ने मिलकर किया था प्रेमिका को जिंदा जलाने का प…