संदिग्ध अवस्था में मिला नर हाथी का शव, जून माह में इसी इलाके में मिले थे दो हथनियों के शव | Dead body of male elephant found in suspicious condition The bodies of two elephants were found in the same area in June

संदिग्ध अवस्था में मिला नर हाथी का शव, जून माह में इसी इलाके में मिले थे दो हथनियों के शव

संदिग्ध अवस्था में मिला नर हाथी का शव, जून माह में इसी इलाके में मिले थे दो हथनियों के शव

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: August 16, 2020 4:59 am IST

सूरजपुर। करंजवार जंगल में हाथी का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। संदिग्ध अवस्था में नर हाथी का शव मिला है।

ये भी पढ़ें- मुस्लिम की बॉडी जैन को तो जैन की बॉडी दे दी मुस्लिम परिवार को, जैन परिवार ने

हाथी के मुंह से ब्लीडिंग के निशान मिले हैं। बीते जून माह में इसी इलाके में 2 हथनियों के शव मिले थे।

ये भी पढ़ें- अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के ऐलान से चीन-पाक की उड़ी

प्रतापपुर रेंज की इस घटना में वन विभाग फिलहाल कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं है।

 
Flowers