डीसीपी ने की खुदकुशी, सर्विस रिवॉल्वर से मारी गोली | vikram kapoor dcp faridabad shoot news ,DCP commits suicide, shoots with service revolver

डीसीपी ने की खुदकुशी, सर्विस रिवॉल्वर से मारी गोली

डीसीपी ने की खुदकुशी, सर्विस रिवॉल्वर से मारी गोली

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: August 14, 2019 3:47 am IST

नई दिल्ली। फरीदाबाद के डीसीपी (डेप्युटी कमिश्नर ऑफ पुलिस) विक्रम कपूर ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। कपूर ने अपने आवास में ही खुदकुशी की। अभी तक खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है।

पढ़ें- शिक्षाकर्मियों की मांग, सरकार अनुकंपा नियुक्ति पर द…

कपूर पिछले 2 साल से फरीदाबाद में पोस्टेड थे और एक साल बाद ही उनका रिटायरमेंट था। बताया जा रहा डीसीपी ने जिस समय यह कदम उठाया उस समय उनकी पत्नी बाथरूम में थी। आवाज सुनकर बाहर आईं और पति को ड्राइंगरूम में खून से लथपथ पाया।

पढ़ें- जम्मू में 15 के बाद मिलेगी पाबंदी में छूट, इंटरनेट 

पति को इस हालत में देखने के बाद उन्होंने बेटे अर्जुन को जगाया। डीसीपी का एक साल बाद रिटायरमेंट था। आवास पर फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। न ही कोई सुइसाइड नोट मिला है। विक्रम कपूर मूल रूप से अंबाला के रहने वाले थे और हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुए थे। प्रमोशन पाकर वह आईपीएस बन चुके थे और पिछले दो साल से फरीदाबाद में तैनात थे।

पढ़ें- ईद पर पिकनिक मनाने गए दो युवकों की डूबने से मौत, ती…

 मौत का LIVE वीडियो

 
Flowers