नई दिल्ली: अपने धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि डेविड वॉर्नर से कही ज्यादा उनकी पत्नी चर्चा में रहतीं है। वॉर्नर ने साल 2015 में सुपर मॉडल कैंडिस फैलजन से शादी रचाई थी। वो एक मशहूर मॉडल थीं और अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के चलते मीडिया की सुर्खियों में छाईं रहती थीं।
दरसअल डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडिस फैलजन के सुर्खियों में रहने की एक वजह यह भी है कि शादी से पहले उनके 6 अफेयर रह चुके हैं। मीडिया रिपोर्टस की अगर मानें तो मॉडलिंग के दिनों में उनका नाम जर्मन फुटबॉलर ब्रैट अनास्टा, ऑस्ट्रेलियन फुटबॉलर डेविड कार्नी, टेनिस प्लेयर मार्कस बेगडेटिस और मैट पूल जैसे खिलाड़ियों के साथ जुड़ चुका है। लेकिन कैंडिस फैलजन सबसे ज्यादा का अफेयर तब चर्चा में आया जब उनका नाम रग्बी प्लेयर सोन बिल विलियम्स के साथ जुड़ा। अफेयर के वक्त दोनों की कुछ विवादित तस्वीरों और वीडियो ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी।
अपने अफेयर और डेविड वॉर्नर से शादी को लेकर कैंडिस फैलजन ने बताया कि वो उस दिन नशे में थी। इस घटना के कुछ सालों के बाद कैंडिस की मुलाकात डेविड वार्नर से हुई, जिसके बाद दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे, पसंद प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। दोनों ने साल 2015 में शादी कर ली हालांकि तब तक कैंडिस डेविड के बच्चे की मां बन चुकी थीं।
हालांकि आज दोनों की जिंदगी में पिछली जिंदगी का कोई दखल नहीं है और आज हंसी खुशी अपनी शादी-शुदा जिंदगी जी रहे हैं। दोनों पति-पत्नी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। कैंडिस और वार्नर दो बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं। आपको बता दें कि कैंडिस और डेविड दोनों को ही घूमने-फिरने का बहुत शौक है, इसीलिए जब भी वार्नर क्रिकेट के दौरे पर होते हैं तो उनकी पत्नी भी बच्चों के साथ घूमने निकल जाती हैं।
लक्ष्य सेन किंग कप के सेमीफाइनल में
5 hours agoविकेट से और टर्न लेने की कोशिश की , छह…
6 hours ago