बहू पर आती थी देवी! सिद्धि के लिए चढ़ा दी अपने ही ससुर की बलि, तंत्र-मंत्र के चक्कर में आकर करती थी ये काम | daughter in law murdered father in law in kaushambi up due to blind faith

बहू पर आती थी देवी! सिद्धि के लिए चढ़ा दी अपने ही ससुर की बलि, तंत्र-मंत्र के चक्कर में आकर करती थी ये काम

बहू पर आती थी देवी! सिद्धि के लिए चढ़ा दी अपने ही ससुर की बलि, तंत्र-मंत्र के चक्कर में आकर करती थी ये काम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: February 7, 2021 4:20 pm IST

कौशांबी: कहने को तो हम आज 21वीं सदी में जी रहे हैं, लेकिन आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो तंत्र-मंत्र के चक्कर में फंसकर अपनी जान गंवा बैठते हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी मामले सामने आते हैं, जो दिल दहला देते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी से सामने आया है, जहां एक युवती ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में अपने ससुर की बलि चढ़ा दी। मामले में पुलिस ने आरोपी बहू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Read More: Mauni Amavasya 2021: इस बार मौनी अमावस्या पर है ग्रहों का अद्भुत संयोग, जानें मुहूर्त, व्रत नियम और महत्व

मिली जानकारी के अनुसार मामला सराय अकिल इलाके के मौहाली गांव का है, जहां एक युवती ने अपने ससूर की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला का ससुर दिव्यांग था और उसकी सेवा बहू को करनी पड़ती थी। लेकिन आरोपी बहू अपने तंत्र-मंत्र में व्यस्त रहती थी, जिसके चलते वह ससुर की सेवा करने के लिए झुंझलाती थी।

Read More: गांव के तीन युवकों से था महिला का अवैध संबंध, पति बन रहा था रोड़ा, तो आशिकों के साथ मिलकर उतार दिया मौत के घाट

इसी बीच एक दिन पूरे परिवार के लोग पड़ोस के गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। लेकिन दिव्यांग ससुर घर पर ही थे। मौके का फायदा उठाकर बहू ने सो रहे ससुर की गर्दन रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया। सुबह परिजनों के लौटने पर जब घटना सामने आई तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

Read More: निकाय चुनाव फतह करने उपचुनाव की रणनीति पर काम कर रही बीजेपी, एक-एक कर सभी नगर निगम का दौरा कर रहे सीएम शिवराज

वहीं, पूछताछ के दौरान आरोपी बहू ने खुलासा करते हुए बताया कि उसके ऊपर देवी आती है इसलिए वह तंत्र मंत्र में लीन रहती थी। देवी के आदेश से ही वह किसी भी काम को अंजाम देती है। उसके ससुर पिछले 3 सालों से लकवाग्रस्त थे। यही वजह है कि महिला को उनकी सेवा करनी पड़ती थी जिससे उसके तंत्र मंत्र की क्रिया में बाधा उत्पन्न होती थी।

Read More: अवैध रेत उत्खनन के विरोध में ​ग्रामीणों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना,रेत माफिया ने दी जान से मारने की धमकी, प्रशासन ने जब्त की दो पोकलेन ​मशीन