जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल एक महिला ने अपनी सास को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि वह अपनी बहू की आजादी में बार-बार दखल देती थी। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला ने अपनी सास को मारने से पहले कई दिनों तक क्राइम सीरियल देख रही थी और उसको मारने का प्लान बना रही थी। फिलहाल मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, महिला ने अपना जुर्म कबूल लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना विद्याधर नगर सेक्टर 8 की है, जहां रहने वाली निशा बानो ने अपनी 45 वर्षीय सास आबिदा बानो की हत्या कर दी है। बताया गया कि निशा के पति मोहम्मद इकबाल और उनके पिता सुबह 9.30 बजे काम पर निकल गए थे। इसके बाद निशा ने सो रही अपनी सास आबिदा को प्लास्टिक कवर लगाकर लोहे के मूसल पर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और मूसल से प्लास्टिक कवर हटाकर किचन के सिंक में डाल दिया।
वहीं, सास की हत्या के बाद निशा घर से बाहर आई को पड़ोसियों से बोली कि उसकी सास को कुछ लड़के मार रहे है। जब लोग अंदर गए तो वहां कोई नहीं था और उसकी सास का शव बेड पर पड़ा हुआ था।
तिरुपति: भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत
5 hours ago