रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम ने शिक्षा सत्र को लेकर बयान दिया है। शिक्षा मंत्री के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अभी स्कूल शिक्षा सत्र की तारीख तय नहीं की गई है।
पढ़ें- प्रदेश की कला-संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा, परिषद से लोककलाओं को किया …
छात्रों को पुस्तक और यूनिफॉर्म होम डिलीवरी की जा सकती है। उनके मुताबिक पुस्तक और यूनिफॉर्म होम डिलीवरी की प्लानिंग चल रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले छात्रों को सूखा राशन घरों में दिए गए हैं।
पढ़ें- 10 अगस्त तक देश में 20 लाख से ज्यादा संक्रमित होंगे, कोरोना की तेजी पर राहुल .
आपको बता दें केंद्रीय विद्याल ने शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए 20 जुलाई से ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर रही है। कोरोना वायरस के मद्देनजर केंद्रीय विद्यालय ने शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश की प्रकिया को ऑनलाइन करने का फैसला लिया है।
पड़ें- छत्तीसगढ़ ने तेलंगाना की बिजली सप्लाई घटाई, 2200 करोड़ का है पिछला बकाया
इसके तहत पहली में प्रवेश के लिए 20 जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दूसरी के बाद सभी कक्षाओं में खाली सीट के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया होगी। खाली सीटों की जानकारी स्कूल की वेबसाइट पर दी जाएगी।