उल्टी दिशा में बाइक चलाकर 4.30 घंटे में तय किया 128 किलोमीटर, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम | daredevils jawana build a world record today

उल्टी दिशा में बाइक चलाकर 4.30 घंटे में तय किया 128 किलोमीटर, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

उल्टी दिशा में बाइक चलाकर 4.30 घंटे में तय किया 128 किलोमीटर, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: November 15, 2019 5:10 am IST

जबलपुर: डेयर डेविल्स ने शुक्रवार को नया किर्तीमान रचते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस नए किर्तीमान के साथ ही डेयर डेविल्स के हवलदार संग्राम केसरी जैना का नाम गिनीज बुक में दर्ज हो गया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले यह रिकॉर्ड बीएसएफ के इंस्पेक्टर अवधेश सिंह के नाम दर्ज था। अवधेश ने 2 घंटे 11 मिनिट तक विपरीत दिशा में 68 किलोमीटर बाइक चलाई थी। लेकिन संग्राम केसरी जैना ने 4.30 घंटे में 128 किलोमीटर उल्टी दिशा में सीढ़ी पर खड़े होकर बाइक चलाई और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Read More: सिम्स को मिलीं पीजी की 6 और ​सीटें, जारी हुआ आदेश

मिली जानकारी के अनुसार डेयर डेविल्स के हवलदार संग्राम केसरी जैना ने सुबह 6 बजे से कोबरा ग्राउंड 2 टीटीआर पर उल्टी दिश में बाइक चलाना शुरू किया था। उन्होंने 1 घंटे में 10 किलोमीटर तय किया था। इसके बाद उन्होंने 4.30 घंटे में 128 किलोमीटर उल्टी दिशा में सीढ़ी पर खड़े होकर बाइक चलाई और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ज्ञात हो कि डेयर डेविल्स के नाम पहले ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में कई इनाम दर्ज हैं।

Read More: नहीं रहे भोपाल गैस कांड के पीड़ितों के हित के लिए काम करने वाले अब्दुल जब्बार, लंबे समय से थे ​बीमार

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/uL5AF-be9Z8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers