रायपुर। NEET क्वालिफाई करने वाली दंतेवाड़ा निवासी छात्रा पद्मा ने भूपेश सरकार के फैसले पर खुशी जताई है। समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बात कर पद्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है। वहीं मुख्यमंत्री ने भी इस खबर को रीट्वीट किया है।
Read More News: सीएम भूपेश बघेल बोले- ‘न्याय योजना’ से किसानों की अर्थव्यवस्था में हुआ सुधार, केंद्र सरकार भी इस योजना को करे लागू
उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा जिले के 27 छात्र-छात्राओं ने नीट परीक्षा पास की थी लेकिन नेटवर्क की परेशानी के कारण प्रथम काउंसलिंग में उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका था। इस समस्या के बारे में पता चलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निजी मेडिकल कालेज में प्रवेश दिलाने के लिए बड़ा ऐलान किया है।
Chhattisgarh govt has announced that it will ensure admission of students, who have qualified NEET but failed to register for counselling, into private medical institutions. “I thank the govt for this decision,” says Padma, a student who qualified NEET, in Dantewada. (03.12) pic.twitter.com/jl8bZtSsy5
— ANI (@ANI) December 4, 2020
Read More News: शहडोल में 6 मासूम बच्चों की मौत के बाद सीएम शिवराज ने की आपात बैठक, CMHO से ली पूरी रिपोर्ट, जांच के दिए निर्देश
सीएम भूपेश ने राज्य के दूरस्थ इलाके जहां नेटवर्क और अन्य तकनीकी कारणों से नीट परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राएं जो काउंसलिंग के लिए निर्धारित समय पर अपना पंजीयन नहीं करा सके थे, उन्हें अब राज्य के निजी मेडिकल कॉलेजों में पेमेंट सीट पर प्रवेश दिलाने का निर्देश दिया है। इसका खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
Read More News: मुठभेड़ में ढेर हुआ तीन लोगों की हत्या का मुख्य आरोपी, 5 पुलिसकर्मी भी हुए घायल