गर्भवती होने के बावजूद मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर डटी दंतेवाड़ा डीएसपी शिल्पा साहू, DSP की कर्तव्य परायणता को सीएम बघेल ने भी सराहा | Dantewada DSP Shilpa Sahu on duty with Mustaidi despite being pregnant

गर्भवती होने के बावजूद मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर डटी दंतेवाड़ा डीएसपी शिल्पा साहू, DSP की कर्तव्य परायणता को सीएम बघेल ने भी सराहा

गर्भवती होने के बावजूद मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर डटी दंतेवाड़ा डीएसपी शिल्पा साहू, DSP की कर्तव्य परायणता को सीएम बघेल ने भी सराहा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: April 20, 2021 10:12 am IST

रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा कर्तव्यपरायणता की मिसाल प्रस्तुत की जा रही है। कोरोना काल में कर्तव्यपरायणता की एक ऐसी ही मिसाल दंतेवाड़ा की डीएसपी शिल्पा साहू ने भी प्रस्तुत की है। गर्भवती होने के बावजूद वे सड़क पर उतर कर ड्यूटी कर रही हैं।

पढ़ें- 11 अप्रैल तक कोरोना वैक्सीन के 45 लाख डोज बर्बाद, RTI के जरिए बड़ा खुलासा.. राज्यवार देखिए वैक्सीन वेस्टेज के आंकड़े

कोरोना काल के नियम तोड़ने वालों को वे अपनी टीम के साथ समझाइश दे रही हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बस्तर संभाग में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के दौरान डीएसपी शिल्पा साहू की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कर्तव्यपरायणता की अनुकरणीय मिसाल समाज के सामने प्रस्तुत की है।

पढ़ें- छुट्टी से लौटने वाले CRPF और पैरामिलिट्री फोर्स के ..

गौरतलब है कि लाकडाउन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जहां शासकीय अधिकारी-कर्मचारी मुस्तैदी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं, वहीं मरीजों को अस्पताल पहुंचाने, उनके लिए प्लाज्मा, दवाओं का इंतजाम कराने उन्हें आवश्यक जानकारियां मुहैया कराने आदि के लिए समाजसेवी संस्थाएं दिन रात काम कर रही हैं।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में फ्री कोरोना वैक्सीन लगाने पर बोले स्वा…

राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन द्वारा हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। इसमें मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अपील पर शासन-प्रशासन की मुस्तैदी के साथ विभिन्न सामाजिक संगठन, उद्योग तथा व्यापार जगत के लोग भी मदद के लिए बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं।

 
Flowers