दंतेवाड़ा उपचुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा ने दाखिल किया नामांकन, ये नेता रहे मौजूद | Dantewada by-election: Congress candidate Devati Karma filed nomination, these leaders were present

दंतेवाड़ा उपचुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा ने दाखिल किया नामांकन, ये नेता रहे मौजूद

दंतेवाड़ा उपचुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा ने दाखिल किया नामांकन, ये नेता रहे मौजूद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: September 3, 2019 9:57 am IST

दंतेवाडा। दंतेवाडा उपचुनाव के लिये नामांकन दाखिले का सिलसिला शुरू हो चुका है। मंगलवार को कांग्रेस उम्मीदवार देवती कर्मा ने नामांकन दाखिल किया है। शुक्ल पक्ष, पंचमी, शुभ मुहुर्त में वे निर्वाचन कार्यालय पहुंची और एक सेट नामांकन निर्वाचन अधिकारी को सौंपा। नामांकन दाखिले से पहले कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा फरसपाल में स्व. महेंद्र कर्मा की समाधि पर फूल चढ़ाने पहुंची थी।

read more: भारी बारिश से बाढ़ के हालात, एक दर्जन से ज्यादा गांवों में भरा पानी, कलेक्टर-एस पी के नेतृत्व में…

नामांकन जमा करने के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम, नारायणपुर विधायक चन्दन कश्यप व अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे । नामांकन जमा करने के दौरान प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि आज एक सेट नामांकन जमा किया गया है, कल शक्ति प्रदर्शन के साथ फिर से फार्म जमा किया जायेगा। सीएम भूपेश बघेल व प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी कल नामांकन जमा करने के दौरान मौजूद रहेंगे।

read more: अमित जोगी से थाने के बंद कमरे में पूछताछ, नागरिकता छिपाने का आरोप…..

बता दें कि कल ओजस्वी मंडावी भी शक्ति प्रदर्शन के साथ नामाकन दाखिल करेंगी। नामांकन दाखिले के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी, बृजमोहन अग्रवाल भी दंतेवाडा पहुंचेगे।

 
Flowers