नई दिल्ली। भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपनी सगाई की फोटो इंस्टाग्राम पर साझा कर सबको हैरान कर दिया था। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने मशहूर यूट्यूबर और डांसर धनाश्री वर्मा के साथ सगाई की है।
ये भी पढ़ें: कारगिल युद्ध के दौरान भारत की बेटी गुंजन सक्सेना ने उड़ाया था चीता हेलीकॉप्टर…
धनाश्री वर्मा पेशे से एक डॉक्टर हैं, लेकिन उन्होंने डांसर के तौर पर एक अलग ही पहचान बनाई है, धनाश्री वर्मा के डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में धनाश्री का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब तहलका मचा रहा है।
ये भी पढ़ें: खास अंदाज में सलमान खान ने दिया स्वतंत्रता दिवस पर बधाई संदेश, वायर…
इस गाने में धनाश्री वर्मा ऋतिक रोशन के सुपरहिट सॉन्ग ‘घुंघरू टूट गए’ पर डांस करती नजर आ रही हैं, वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले तो युजवेंद्र की होने वाली वाइफ अपने बेहतरीन डांस स्टेप्स से फैन्स के दिलों को जीत रही हैं, इस वीडियो में धनाश्री डांसर और कोरियोग्राफर मैट स्टीफ अनीना के साथ डांस करती नजर आ रही हैं, वीडियो में पहले मैट अपने स्टेप दिखा रहे हैं, तभी अचानक धनाश्री आ जाती हैं और उनके साथ डांस करने लगती हैं।
ये भी पढ़ें: बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सुपरस्टार अक्षय कुमार ने 1 करोड़ मदद का…