सलमान खान के बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट दलजीत कौर की फुल प्रोफाइल, फोटोज और वीडियो | Dalljiet Kaur photos, Dalljiet Kaur videos, Dalljiet Kaur Sexy Video, Bigg Boss 13 Contestant Dalljiet Kaur Profile,

सलमान खान के बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट दलजीत कौर की फुल प्रोफाइल, फोटोज और वीडियो

सलमान खान के बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट दलजीत कौर की फुल प्रोफाइल, फोटोज और वीडियो

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 10:40 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 10:40 am IST

दलजीत कौर बिग बॉस 13 के घर में बतौर सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट एंट्री मार रही हैं. यानि सलमान खान के शो बिग बॉस 13 में इस साल दलजीत कौर भी घर में अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं. दलजीत कौर एक फेमस टीवी एक्ट्रेस हैं, जो कि कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट दलजीत कौर इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट, सेक्सी और सुंदर फोटो शेयर करती रहती हैं.

पढ़ें- हनी ट्रैप केस, चुनावों में मोटी रकम ऐंठना था ‘हसीना…

पढ़ें- मासूम ने रोटी के लिए 400 फीट ऊपर स्थित मंदिर के दानपात्र से निकाले रुपए, सीएम ने पीड़ित परिवार के लिए दिखाई दरियादिली

दलजीत कौर ने साल 2005 में टीवी शो कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन से अपना डेब्यू किया था. दलजीत कौर ने टीवी की दुनिया में अपनी असली पहचान कुलवधू सीरियल में नियति के किरदार से मिला है. इसके बाद स्टार प्लस के टीवी शो इस प्यार को क्या नाम दूं ने दलजीत को घर-घर तक चहीता बना दिया. इसके बाद दलजीत कौर काला टीका, संतान, सास वर्सेज बहू, इस प्यार को क्या नाम दूं जैसे कई सीरियल्स में नजर आईं. वहीं उनके अब तक के करियर में किए गए सीरियल्स के बारे में बताए तो.

ये भी पढ़ें- मुंह पर कपड़ा, हाथ- पैर बंधे अवस्था में मिली छात्रा, एक सप्ताह से थ…

 
Flowers