डिजिटल सिग्नेचर और नामांतरण के लिए पैसा मांगना डगनिया और भांटागांव पटवारी को पड़ गया भारी, हुए निलंबित | Daganiya and Bhatagao Patwari Suspended due to take bribe

डिजिटल सिग्नेचर और नामांतरण के लिए पैसा मांगना डगनिया और भांटागांव पटवारी को पड़ गया भारी, हुए निलंबित

डिजिटल सिग्नेचर और नामांतरण के लिए पैसा मांगना डगनिया और भांटागांव पटवारी को पड़ गया भारी, हुए निलंबित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: February 9, 2021 6:11 pm IST

रायपुरः नामांतरण और डिजिटल सिग्नेचर के लिए पैसे मांगने के आरोप में रायपुर के भाठागांव के पाटवारी भाई लाल अनंत और डंगनिया पटवारी विजय कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया है। रायपुर जिला अनुविभागीय अधिकारी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है।

Read More: मंथन-2021 में बनेगा स्वास्थ्य सेवाओं में आत्म-निर्भर का रोडमैप, सीएम शिवराज के नेतृत्व में होगा आयोजन

आदेश में बताया गया है की दोनों पटवारियों के खिलाफ नामांतरण और डिजिटल सिग्नेचर के लिए पैसे मांगने की शिकायत हुई थी। इस घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद पटवारी भाई लाल अनंत और विजय कुमार साहू से जवाब मांगा गया था। लेकिन दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद दोनों को निलंबित कर मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।

Read More: IPS अधिकारियों को मिला जिले का प्रभार, बनाए गए इन जिलों के एसपी