दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2020, ऋतिक रोशन को मिला फिल्म जगत का प्रतिष्ठित अवार्ड...देखिए पूरी सूची | Dadasaheb Phalke Award 2020, Hrithik Roshan received the prestigious award of the film world ... See full list

दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2020, ऋतिक रोशन को मिला फिल्म जगत का प्रतिष्ठित अवार्ड…देखिए पूरी सूची

दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2020, ऋतिक रोशन को मिला फिल्म जगत का प्रतिष्ठित अवार्ड...देखिए पूरी सूची

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 01:37 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 1:37 pm IST

नई दिल्ली। दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2020 की घोषणा हो चुकी है, जल्द ही एक समारोह में ये पुरस्कार दिया जाएगा, इस अवॉर्ड में इस साल ऋतिक रोशन ने अपनी फिल्म ‘सुपर 30 (Super 30)’ में शानदार अभिनय के चलते इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है। बेस्ट फिल्म के लिए ‘सुपर 30’ को ये पुरस्कार मिला है, बेस्ट एक्ट्रेसइन टेलीविजन में दिव्यांका त्रिपाठी ने इस सम्मान को पाया है।

ये भी पढ़ें:तो इसलिए शिल्पा शेट्टी को विदेश में पैदा करना पड़ा बच्चा! सरोगेसी बॉलीवुड स्ट…

इस फिल्म ‘सुपर 30 (Super 30)’ में एक्टर ऋतिक रोशन बिहार बेस्ड मैथेमटिशियन आनंद कुमार के किरदार में नजर आए थे, फिल्म मैथेमटिशियन आनंद कुमार की बायोपिक के तौर बनाई गई थी, इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अपोजिट मृणाल ठाकुर नजर आयी थी, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़ें: एक्टर कबीर बेदी की ये चाहत रह गई अधूरी, सनी लियोन से मांगा…

यहां देखें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2020 फुल लिस्ट
सुपर 30 बेस्ट एक्टर- ऋतिक रोशन
मोस्टर प्रोमिसिंग एक्टर- किच्चा सुदीप
बेस्ट एक्टर इन टेलीविजन सीरिज- धीरज धूपर
बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविजन- दिव्यांका त्रिपाठी
मोस्ट फेवरेट टेलीविजन एक्टर- हरषद चोपड़ा
मोस्ट फेवरेट जोड़ी इन टेलीविजन सीरीज- सृष्टि झा और शब्बीर अहलूवालिया (कुमकुम भाग्या)
बेस्ट रियालिटी शो- बिग बॉस 13
बेस्ट टेलीविजन सीरिज- कुमकुम भाग्या
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल- अरमान मल्लिक
मोस्ट फैशनेबल बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट- माहिरा शर्मा
बेस्ट एक्ट्रेस वेब सीरीज- दीया मिर्जा (काफिर)
बेस्ट एंकर- मनीष पॉल
बेस्ट डिजिटल फिल्म- योर्स ट्रूली
डेकेड स्टार 2020- अनुपम खेर
बेस्ट पैपराजी ऑफ दि ईयर- मानव मंगलानी

ये भी पढ़ें: डब्बू के फोटोशूट के लिए सनी-कियारा ही नहीं ये ऐक्टर्स भी हो चुकी है…

गौरतलब है कि पिछले साल बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को दिया गया था, दादा साहेद फाल्के अवॉर्ड सम्मान को फिल्म सिनेमा का पितामह कहा जाता है, ये पुरस्कार भारत सरकार द्वारा दिया जाता है, इसकी शुरुआत साल 1969 से हुई थी।

ये भी पढ़ें: महेश भट्ट का चौंकाने वाला बयान, कहा- मैं रणबीर को पसंद करता हूं, ले…