इनामी डकैत ने किया ठेकेदार के 9 मजदूरों का अपहरण, पत्र लिखकर मांगे 3 लाख रुपए | dacoit Kidnapped 9 labor of Contractor and Demands 3 lakh

इनामी डकैत ने किया ठेकेदार के 9 मजदूरों का अपहरण, पत्र लिखकर मांगे 3 लाख रुपए

इनामी डकैत ने किया ठेकेदार के 9 मजदूरों का अपहरण, पत्र लिखकर मांगे 3 लाख रुपए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: January 7, 2020 3:50 am IST

मुरैना: भिंड मुरेना इलाके में डकैतों का कहर लगातार जारी ​है। इसी बीच खबर आई है कि डकैत गुड्डा गुर्जर ने इलाके के ठेकेदार से 3 लाख रुपए की मांग की है। बताया जा रहा है कि गुड्डा गुर्जर ने सोमवार को ठेकेदार के 9 मजदूरों को अगवा कर​ लिया था और उन्हें छोड़ने के लिए पत्र लिखकर 3 लाख रुपए की मांग की है। हालांकि मंगलवार सुबह डकैत ने मारपीट कर मजदूरों को छोड़ दिया था। बता दें कि गुड्डा गुर्जर के सिर पर 3 हजार रुपए का इनाम दर्ज है। फिलहाल मामले में सुमावली थाना क्षेत्र में शिकयत दर्ज कराई गई है।

Read More: WhatsApp डिलीट मैसेज फीचर्स में कर रहा ये बड़ा बदलाव… देखिए

मिली जानकारी के अनुसार इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर ने सोमवार को इलाके के एक ठेकादार के अंडर में काम करने वाले 9 मजदूरों को अपहरण कर लिया था। इसके बाद उसने पत्र लिखकर ठेकादार से 3 लाख रुपए की मांग की थी।

Read More: ट्रंप ने ईरान को फिर दी धमकी, कहा- बदला लेने की जरा भी कोशिश की तो धार्मिक स्थलों को कर देंगे तबाह