दबंगो ने मंदिर के पुजारी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, मंदिर की जमीन को लेकर हुआ था विवाद | Dabango burnt alive by pouring petrol on the priest of the temple, there was a dispute over the temple land

दबंगो ने मंदिर के पुजारी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, मंदिर की जमीन को लेकर हुआ था विवाद

दबंगो ने मंदिर के पुजारी पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, मंदिर की जमीन को लेकर हुआ था विवाद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: October 9, 2020 9:38 am IST

जयपुर। भरतपुर के करौली में जमीन विवाद को लेकर एक मंदिर के पुजारी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई, इस वारदात में गंभीर रूप से जख्मी पुजारी को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी कैलाश मीणा को करौली पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं अन्य सहयोगी फरार हैं।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को लड़ाकू विमान संबंधी जानकारी देने के आरोप में …

यह पूरा घटनाक्रम करौली के सपोटरा थाना इलाके की ग्राम पंचायत बुकना का है। यहां मंदिर पर 50 वर्षीय बाबूलाल वैष्णव पूजा करता था और मंदिर माफी की जमीन पर भी उसी का कब्जा था। लेकिन इस जमीन पर गांव के दबंग कैलाश मीणा की नजर थी। इसी जमीन पर कब्जा हथियाने के लिए आरोपी कैलाश मीणा ने पुजारी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

ये भी पढ़ें: भीमा कोरेगांव मामला, NIA ने 82 वर्षीय फादर स्टैन स्वामी को किया गिर…

इस घटना को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर जोधपुर में ही उनको घेरा है। उन्होंने कहा है कि ‘अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो चुका है। प्रदेश की जनता भयभीत है, डरी हुई है, सहमी हुई है, आखिर गहलोत जी आप कब तक अपराधियों के मसीहा बनकर रहोगे?’ वहीं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी पुजारी की हत्या मामले में गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा है, ‘करौली जिले के सपोटरा में मंदिर के पुजारी को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार देने के मामले की जितनी निंदा की जाए, जितना दुःख जताया जाए, कम है।’

ये भी पढ़ें: पीयूष गोयल को उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का …

कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री रमेश मीणा ने इस घटना को लेकर शुक्रवार दोपहर को ट्वीट कर निंदा की है। उन्होंने कहा है कि ऐसी घटनाएं सभ्य समाज के लिए सही नहीं। जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त करवाई हो। मुख्य आरोपी पकड़ा जा चुका है, शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

 
Flowers