गांधीनगर। भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने गुजरात के तटवर्ती इलाकों में चक्रवाती तूफान ‘वायु’ आने की चेतावनी दी है। अनुमान ये भी लगाए जा रहे है कि चक्रवाती तूफान 12-13 जून को सौराष्ट्र तट पर दस्तक दे सकता है। ‘वायु’ से निपटने के लिए गुजरात प्रशासन हाई अलर्ट पर है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंगलवार को कहा कि तटीय इलाके में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 : टूर्नामेंट का तीसरा मैच चढ़ा बारिश की भेंट, बांग्लादेश और श्रीलंका ने
आने वाले चक्रवात को देखते हुए गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। ‘वायु’ तूफान के चलते अहमदाबाद, गांधीनगर और राजकोट समेत तटवर्ती इलाके वेरावल, भुज और सूरत में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। ‘वायु’ के कारण सौराष्ट्र के भावनगर, अमरेली, सोमनाथ, वेरावल, जामनगर, पोरबंदर और कच्छ समेत कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को केंद्र का ई-पंचायत पुरस्कार, पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को चक्रवात से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की और जिम्मेदार अधिकारियों को लोगों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। लोगों को पर्याप्त सुरक्षा के लिए NDRF की 26 टीमों को पहले से तैनात किया हुआ है। हर टीम में करीब 45 जवान हैं।
Gandhinagar: Gujarat Chief Minister Vijay Rupani holds a special meeting with officers on #CycloneVayu pic.twitter.com/3MEgrp7nFi
— ANI (@ANI) June 11, 2019