आज से आपके हर WhatsApp Messages पर सायबर सेल की नजर, छत्तीसगढ़ पुलिस को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश | Cyber ​​cell's eyes on every WhatsApp message from today Instructions to the Chhattisgarh Police to be in alert mode

आज से आपके हर WhatsApp Messages पर सायबर सेल की नजर, छत्तीसगढ़ पुलिस को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

आज से आपके हर WhatsApp Messages पर सायबर सेल की नजर, छत्तीसगढ़ पुलिस को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: February 27, 2020 1:56 am IST

रायपुर । देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसक घटनाओं मद्देनजर राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ के DGP ने सभी रेंज आईजी और 28 जिलों के एसपी की वीडियो कॉन्फ्रेस के जरिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में एडीजी इंटेलिजेंस हिमांश गुप्ता, अशोक जुनेजा और रायपुर रेंज आईजी आनंद छाबडा समेत रायपुर एसएसपी शेख आरिफ मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- दिल्ली की गलियों में NSA अजीत डोभाल, कहा- लोगों में एकता की भावना, …

बैठक में डीजीपी ने सभी जिलो के एसपी रेंज आईजी को आज से ही अपने जिलो में कानून व्यवस्था की समीक्षा करने से साथ-साथ अलर्ट मोड में रहने के निर्देश जारी किए हैं। डीजीपी मीटिंग के बाद रायपुर एसएसपी ने भी सभी सीएसपी और थानेदारों की बैठक ली। सभी थानेदारो को अपने-अपने इलाको में अतिरिक्त गश्त करने के दिये निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- सांसद आजम खां के साथ पत्नी और बेटे को जेल, SP ने कानून व्यवस्था बिग…

इसके अलावा किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने को भी कहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद समेत देशद्रोही मैसेज वायरल हो रहे है ऐसा करने वालो पर सायबर सेल को नजर रखने के साथ-साथ अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं।

 
Flowers