जबलपुर। स्टेट सायबर सेल की बड़ी कार्रवाई में फर्जी सिम के गोरखधंधे का खुलासा हुआ है, इस काम को करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को सायबर सेल ने गिरफ्तार किया है। इनके द्वारा 6500 फर्जी सिम देशभर में बेचने का खुलासा हुआ है।
यह भी पढ़ें —कोरबा जिले में आधा सैकड़ा लोगों ने लिया नाम वापस, बागियों को मनाने में जुटे नेता, एक कांग्रेस प्र…
बताया जा रहा है कि फेसबुक में ग्रुप बनाकर देश भर में ये लोग फर्जी सिम बेचते थे, फर्जी सिम से पेटीएम एक्टिवेट करके ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जाता था। गिरफ्तार आरोपियों में टेलीकॉम कंपनियों के कर्मचारी भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें — रायपुर नगर निगम चुनाव : अब तक 15 उम्मीदवारों ने वापस लिया नाम, भाजप…
Rule Change From 1st January 2025 : नए साल में…
14 hours ago