सड़कों पर शनि की वक्र दृष्टि, सागर में 4 मजदूरों की दुर्घटना में मौत, यूपी में 24 तो रतलाम में 2 श्रमिक हुए हादसे के शिकार | Curve sight of Saturn on the roads 4 laborers died in accident in Sagar 24 workers died in Ratlam in Uttar Pradesh

सड़कों पर शनि की वक्र दृष्टि, सागर में 4 मजदूरों की दुर्घटना में मौत, यूपी में 24 तो रतलाम में 2 श्रमिक हुए हादसे के शिकार

सड़कों पर शनि की वक्र दृष्टि, सागर में 4 मजदूरों की दुर्घटना में मौत, यूपी में 24 तो रतलाम में 2 श्रमिक हुए हादसे के शिकार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: May 16, 2020 5:36 am IST

सागर । जिले में सड़क हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई है। सागर में बण्डा के पास मजदूरों से भरा ट्रक पलटने से दर्दनाक हादसा हुआ है।
सागर के बीला थाना अन्तर्गत सेमरा पुल के पास ये हादसा हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक मजदूरों को लेकर सागर से छतरपुर की ओर जा रहा था।

ये भी पढ़ें- राजधानी में 28 और प्रदेश में 188 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले, मंदसौर में कोरोना संक्रमण से एक

शनिवार हादसा का दिन रहा, इससे पहले उत्तरप्रदेश के औरैया में घर वापसी के दौरान मजदूर भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। दो ट्रकों की टक्कर में 24 मजदूरों की मौत हो गई है। 15 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। दुर्घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली नेशनल हाइवे पर हुआ है। जानकारी के मुताबिक ट्रकों में सवार मजदूर दिल्ली से गोरखपुर जा रहे थे।

ये भी पढ़ें- राजधानी में 20 जून को दस्तक देगा मानसून, मौसम विभाग ने जताया अनुमान

रतलाम जिले के जावरा फोरलेन हाइवे पर जोयो होटल के समीप बायपास पर तेजगति से आ रहे डंपर ने पति-पत्नी को कुचल दिया । हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। मृतक का नाम रघुवीर सिंह है, हादसे के समय रघुवीर और उनकी पत्नी दोनों बाइक से रिचा लूणी उज्जैन जिले के नागदा से अपने गांव कनसेर जा रहे थे ।पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

कोरोना संकट के चलते 24 मार्च से लॉकडाउन जारी है। प्रवासी मजदूरों की परेशानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। हालात से परेशान मजदूर अब पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। लॉकडाउन के बीच हाइवे पर इन दिनों दर्द का अंतहीन सिलसिला चल रहा है। रोजगार के संकट के बीच प्रवासी मजदूर दुरुह हालातों में अपने घरों को लौट रहे हैं। मजदूरों के पलायन की चौंकाने वाली तस्वीरें हर दिन सामने आ रही हैं।

ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचला, गृहग्राम जा रहे थे पति-पत्नी

हालात इतने बदतर हैं कि सामान ढोने वाले ट्रकों में मजदूरों की ढुलाई हो रही है। पलायन कर रहे ज्यादातर मजदूर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. वहीं पंजाब और हरियाणा से भी मजदूर पैदल ही हजारों किलोमीटर का सफर कर अपने घरों को लौट ने पर मजबूर हैं।