रायपुर: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि रायपुर जिले में आगामी 48 घंटे तक कर्फ्यू जैसे हालात बन सकते हैं। बताया गया कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला द्वारा लॉक डाउन का कड़ाई से पालन किए जाने के निर्देश के बाद कलेक्टर, एसएसपी पूरे दलबल के साथ घनी आबादी वाले क्षेत्रों फ्लैग मार्च कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों सभी राज्यों को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पत्र लिखकर लॉक डाउन का कड़ाई से पालन किए जाने के बाद कलेक्टर, एसएसपी की बेठक बुलाई गई थी। बैठक में घनी बस्ती वाले इलाकों में फ़्लैग मार्च का फैसला लिया गया है। वहीं, बताया जा रहा है कि ज शाम 4 बजे से प्रायोगिक तौर पर रायपुर जिले में कर्फ्यु जैसे हालात बन सकते हैं। साथ ही 4 बजे के बाद फालतू घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
Read More: इंदौर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, 42 साल के शख्स ने तोड़ा दम