Cryptocurrency Price: क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट से रातों-रात अमीर बनने का सुनहरा अवसर, Google ने भी किया बड़ा ऐलान | Cryptocurrency Price: Golden opportunity to become rich overnight from cryptocurrency market, Google also made a big announcement

Cryptocurrency Price: क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट से रातों-रात अमीर बनने का सुनहरा अवसर, Google ने भी किया बड़ा ऐलान

Cryptocurrency Price: क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट से रातों-रात अमीर बनने का सुनहरा अवसर, Google ने भी किया बड़ा ऐलान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: June 7, 2021 3:18 pm IST

नई दिल्ली: दुनिया के कई देश जिस क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाने की बात कह रहे थे, वही क्रिप्टोकरेंसी आज हरे निशान पर नजर आ रहा है। वहीं, क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट कैप 1.54 लाख करोड़ डॉलर से बढ़कर 1.66 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है। सामान्य ट्रेंड के लिहाज से बात करें तो आज अकेले बिटकॉइन ने 1.2 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है। इस बड़ी बढ़त के बाद बिटकॉइन का भाव 36,633.75 डॉलर पर पहुंच गया है। गौर करें तो बीते 24 घंटे में क्रिप्‍टो मार्केट वॉल्‍युम में 79.70 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. पिछले दिन की तुलना में यह 22.07 फीसदी का इजाफा है।

Read More: छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित बीएड- डीएड संघ का ऐलान, CM हाउस का करेंगे घेराव, नियुक्ति नहीं मिलने से हैं नाराज

इस बीच दिग्‍गज टेक कंपनी गूगल ने अपनी क्रिप्‍टोकरेंसी पॉलिसी में कुछ बदलावों का ऐलान किया है। गूगल का कहना है कि वो 3 अगस्‍त से वो अमेरिका में ग्राहकों को टार्गेट किए जाने वाले क्रिप्‍टोकरेंसी एक्‍सचेंजेज और डिजिटल वॉलेट्स के विज्ञापन स्‍वीकर करने लगेगा। गूगल ने एक ब्‍लॉग पोस्‍ट में कहा कि नये नियम केवल अमेरिका स्थिति डिजिटल वॉलेट पर ही लागू होंगे। हालांकि, वे वैश्विक स्‍तर पर विज्ञापन के लिए आवेदन करेंगे। कंपनी अगस्‍त महीने में फाइनेंशि‍यल प्रोडक्‍ट् और सर्विस पॉलिसी को अपडेट करेगी।

Read More: पीएम मोदी ने मुफ्त वैक्सीनेशन, राशन सहित किया ये ऐलान, जानिए उनके संबोधन की 10 अहम बातें

07 जून सुबह 08:30 बजे तक दुनिया की सबसे बड़ी 10 क्रिप्टोकरेंसी के रेट्स (ये आंकड़े coinmarketcap.com से लिए गए है)

  • Bitcoin: बीते 24 घंटे में यह 1.32 फीसदी चढ़कर $36,651.64 पर है।

  • Ethereum: बीते 24 घंटे में यह 4.01 फीसदी चढ़कर $2,787.65 पर है।

  • Binance Coin: बीते 24 घंटे में यह 2.02 फीसदी चढ़कर $405.57 पर है।

  • Tether: बीते 24 घंटे में यह 0.01 फीसदी चढ़कर $1 पर है।

  • Cardaon: बीते 24 घंटे में यह 3.49 फीसदी चढ़कर $1.74 पर है।

  • Dogecoin: बीते 24 घंटे में यह 0.96 फीसदी चढ़कर $0.3785 पर है।

  • XRP: बीते 24 घंटे में यह 3.26 फीसदी चढ़कर $0.9675 पर है।

  • Polkadot: बीते 24 घंटे में यह 4.37 फीसदी चढ़कर $25.17 पर है।

  • USD Coin: बीते 24 घंटे में यह 0.01 फीसदी चढ़कर $1.00 पर है।

  • Uniswap: बीते 24 घंटे में यह 1.97 फीसदी चढ़कर $26.63 पर है।

  • FinNexus: बीते 24 घंटे में यह 379.88 फीसदी चढ़कर $0.9072 पर आ गया है।

  • SaylorMoon: बीते 24 घंटे में यह 293.55 फीसदी चढ़कर $0000000287 पर आ गया है।

  • Typhoon Network: बीते 24 घंटे में यह 289.91 फीसदी चढ़कर $0.3728 पर आ गया है।

  • HOPPY: बीते 24 घंटे में यह 204.06 फीसदी चढ़कर $0.0000000333 पर आ गया है।

  • IBEX: बीते 24 घंटे में यह 174.90 फीसदी चढ़कर $0.00000001 पर आ गया है।

 
Flowers