बीजापुर: पूरा देश जहां एक ओर कोरोना से लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के बस्तर में तैनात सुरक्षा जवान कोरोना और नक्सली दोनों से जंग लड़ रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान भी इलाके में लगातार नक्सली वारदात की खबरें आती रही है। इसी बीच प्रदेश के बीजापुर से एक और नक्सली मुठभेड़ की खबर सामने आई है। मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। फिलहाल घायल जवान सहित पूरी टीम घटना स्थल से बाहर निकलने की कोशिश कर रही है। इस घटना की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की है।
मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ और डीआरजी के जवान एन्टी नक्सल आपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान मिरतुर थानाक्षेत्र के हुर्रेपाल के जंगलों में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने सुरक्षा जवानों पर हमला कर दिया। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की, लेकिन नक्सलियों की गोली एक जवान को लग गई। वह शहीद हो गया।
Read More: झारखंड से कोंडागांव पहुंचे 37 मजदूरों को आइसोलेशन में रखा, 14 दिन बाद भेज दिया जाएगा घर